संतोष कुमार चौरसिया की रिपोर्ट..



लखनऊ I  आर टी ई को लेकर हुई 14 जुलाई 2023 को बेसिक शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन के बीच अहम बैठक जिसकी अध्यक्षता विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर, बेसिक शिक्षा अधिकारी-अरुण कुमार जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता समग्र शिक्षा-अखिलेश कुमार अवस्थी मौजूद रहे इस बैठक को बुलाने का जो उद्देश्य निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार अभिलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश लेने हेतु दबंग विद्यालयों को दिए शक्त निर्देश, 

 

  • विद्यालय प्रबंधन और अधिकारियों के गठजोड़ 
  • भ्रष्टाचार के गठजोड़ में कमजोर है सुप्रीम कोर्ट का आदेश ।

अभिभावकों को प्राइवेट स्कूल प्रबंधन वह नाचना चाहते हैं जहां  इस नाच को देखने के लिए कोई नहीं है ना सुप्रीम कोर्ट जिसका यह आदेश है ना शासन ना ही बेसिक शिक्षा विभाग जो प्राइवेट स्कूल को मान्यता प्रदान करते हैं इससे यही प्रतीत हो रहा है कि विभाग और प्राइवेट स्कूल के प्रबंधन के बीच बड़ा बंदरबांट का खेल हो रहा है इन दोनों के बीच में केवल बच्चों के अभिभावक व बच्चा ही पिस्ता है बच्चों का भविष्य अंधकार में बना रहता है 

  • आरटीई पर विशेष कवरेज 
  • मजबूत भ्रष्टाचार की जड़ें -अभिभावक

इस संदर्भ में यूनाइटेड न्यूज़ सर्किल के रिपोर्टर से अभिभावकों ने अपनी व्यथा उजागर की इसको देखते हुए संबंधित अधिकारी व विद्यालय प्रबंधन से बातें की गई तो यह खुलकर सामने  विभाग और स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत है जिसकी लीप दोनों मिलकर करते रहते हैं इससे यह प्रतीत होता है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश कहीं ना कहीं इस तंत्र में निराधार बना हुआ है यह प्रकरण लंबे समय से चल रहा है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो रहा है इसमें अभिभावकों और उसके बच्चे को उलझा रखा, इस खेल के महारथी यह सोंचते हैं कि अभिभावक जहां जाना चाहता है जाए जहां शिकायत करना चाहता है कर ले हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा यह इतना मजबूत है कि ब्रम्हास्त्र रूपी सरकार भी कमजोर दिख  रही है यह इस लिए कहना पड़ रहा है कि अभिभावक संजय कुमार वर्मा के द्वारा इससे जुड़े आला अधिकारियों के यहां और ब्रम्हास्त्र रूपी सरकार से शिकायत करने के बाद की भी यह महारथी भ्रष्टाचारी बच्चे का एडमिशन लेने के लिए तैयार नहीं है अब यह लाचार बेबस अभिभावक अपनी शिकायत किससे करें इन समस्याओं का निराकरण कहां होगा और कौन करेगा ?